खास बातें
- यूरोजोन का कर्ज संकट खत्म होने की संभावना के बीच विदेशी फंडों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई।
Mumbai: यूरोजोन का ऋण संकट खत्म होने की संभावना और रिजर्व बैंक द्वारा दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने के संकेत के बीच विदेशी फंडों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 619.30 अंक या 3.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,908.13 अंक पर खुला। पिछले तीन सत्र में यह पहले ही 500 अंक मजबूत हो चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 197.90 अंक की मजबूती के साथ 5,399.70 अंक पर खुला। इस दौरान, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली।