यह ख़बर 11 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

लिवाली के दम पर सेंसेक्स में मजबूती का रुख

खास बातें

  • निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार के शुरुआती कारोबार में 62 अंक बढ़कर खुला।
Mumbai:

एशियाई बाजार के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 62 अंक बढ़कर खुला। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में मंगलवार को 16.19 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो बुधवार के शुरुआती कारोबार में 62.23 अंक अथवा 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 18,575.00 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.60 अंक अथवा 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,556.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों ने अनुसार विदेशी कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से वाहन, धातु, बैकिंग और रीयल्टी क्षेत्र जैसे चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com