नई दिल्ली:
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख को प्रधानमंत्री के बारे में दिए उनके बयान के लिए 'शेख चिल्ली' बताया। पारेख ने कहा था कि हिंडाल्को को कोयला खान आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी बराबर के जिम्मेदार हैं।
जायसवाल ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी इस बयान का समर्थन किया कि सिंह ने यह फैसला मामले की विशेषता के आधार पर किया था। उन्होंने कहा, 'शेख चिल्लियों द्वारा दिए गए किसी बयान पर कोई टिप्पणी हम नहीं करना चाहते।'
जायसवाल से पारेख के उस बयान के बारे में पूछा गया था जो उन्होंने तालाबीरा-2 कोयला खान आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को को 2005 में आवंटित करने के बारे में दिए थे।
सीबीआई ने आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए अपनी प्राथमिकी में पारेख तथा हिंडाल्को के चैयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला का नाम लिया है। इस प्राथमिकी के जवाब में पारेख ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था इसलिए वे भी किसी तरह की अनियमितता के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। इस बारे में पारेख से बात नहीं हो पाई।