आज स्पाइसजेट के शेयरों (Spicejet Share Price) में तेजी देखी जा रही है.
नई दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स (SpiceXpress and Logistics)यूके के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी. वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी.
एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और ग्राउंडेड 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा.बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने कहा कि 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश से स्पाइसएक्सप्रेस को आगे बढ़ने और विस्तार करने और अपने ग्राहकों को अधिक सुव्यवस्थित और बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयरों (Spicejet Share Price) में तेजी देखी जा रही है. आज 11: 55 के करीब स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 30.26 रुपये पर कारोबार कर रहा था.