यह ख़बर 11 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिवाली से पहले सात फुट के टीवी के साथ ताल ठोकी सोनी ने

खास बातें

  • जापान की प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले 84 ईंच स्क्रीन वाले टीवी सहित अनेक नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की।
नई दिल्ली:

जापान की प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले 84 ईंच स्क्रीन वाले टीवी सहित अनेक नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की। कंपनी अपने नए उत्पादों और पेशकशों के साथ त्योहारी सीजन में भारत में 2,850 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है।

सोनी इंडिया के नए प्रबंध निदेशक केनिचिरो हिबि ने यह उत्पाद पेश करते हुए संवाददाताओं को बताया 84 ईंच के ब्राविया एलसीडी टीवी में देश में पहली बार 4के प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4के एक्स रियल्टी प्रो इंजन है।

सोनी ने इसके अलावा पर्सनल 3डी व्यूअर एचएमजेड-टी2, नया कैमरा एल्फा99, साइबर शॉट श्रेणी में आरएक्स100 कैमरा तथा वायो टच स्क्रीन लैपटॉप भी लॉन्च किए हैं। वायो टच स्क्रीन में विंडोज 8 है। हिबि ने कहा कि सोनी के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है और वह यहां अपने कारोबार में लगातार वृद्धि देखना चाहती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी इस त्योहारी सीजन (सितंबर-नवंबर) में भारत में 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,850 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसको पाने के लिए जहां वह डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करेगी, वहीं प्रचार-प्रसार पर भी 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। कंपनी ने इस दौरान ग्राहकों के लिए उपहार योजना शुरू करने की भी घोषणा की है।