देश में सौर ऊर्जा क्षमता पांच गीगावाट के पार

देश में सौर ऊर्जा क्षमता पांच गीगावाट के पार

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

देश में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता पांच गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) को पार कर गई है।

परामर्श कंपनी ब्रिज टू इंडिया ने कहा, ‘‘देश में स्थापित सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 4.7 गीगावाट पहुंच गई है। छतों पर सौर पैनलों से ऊर्जा उत्पादन की क्षमता 525 मेगावाट है। इस साल अब तक दो गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता को चालू किया गया है।’’

बीटीआई के प्रबंध निदेशक विनय रूस्तगी ने एक बयान में कहा, ‘‘सौर क्षेत्र में 2015 में काफी तेजी आई। 2015 में पिछले वर्ष के मुकाबले क्षमता में दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई और 15 गीगावाट क्षमता की परियोजनाएं बोली-सह-विकास के चरण में हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि लागत में कमी तथा हरित ऊर्जा की बढ़ती जरूरत को देखते हुए पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु जैसे राज्य इस दिशा में उल्लेखनीय नीतिगत पहल की हैं।