भारत में Softbank का बड़ा निवेश! अगले साल स्टार्टअप कंपनियों में लगा सकता है 5-10 अरब डॉलर

सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि सही मूल्यांकन पर सही कंपनियां मिलने की स्थिति में उनकी फर्म भारत में वर्ष 2022 में 5-10 अरब डॉलर का निवेश करने की सोच रही है.

भारत में Softbank का बड़ा निवेश! अगले साल स्टार्टअप कंपनियों में लगा सकता है 5-10 अरब डॉलर

नई दिल्ली:

भारत की कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने वाली फर्म सॉफ्टबैंक अगले साल अनुकूल कंपनियां मिलने पर यहां 5-10 अरब डॉलर का निवेश और कर सकती है. सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि सही मूल्यांकन पर सही कंपनियां मिलने की स्थिति में उनकी फर्म भारत में वर्ष 2022 में 5-10 अरब डॉलर का निवेश करने की सोच रही है.

मिश्रा ने ब्लूमबर्ग के छठवें 'इंडिया इकोनॉमिक फोरम 2021' को संबोधित करते हुए कहा कि सॉफ्टबैंक भारत में करीब एक दशक से निवेश करती आ रही है और पिछले छह वर्षों में ही करीब 14 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. उन्होंने कहा, इस साल हम अब तक तीन अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं और आगे भी निवेश के मौके देख रहे हैं. हमने भारत में 24 कंपनियों में निवेश किया है.'

उन्होंने कहा, 'अगर हमें सही कंपनियां मिलीं तो हम अभी पांच से 10 अरब डॉलर का निवेश और कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सही मूल्यांकन वाली कंपनियां होना जरूरी है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि अभी पिछले कुछ महीनों में सॉफ्टबैंक ग्रुप के वेंचर सॉफ्टबैंक विज़न फंड ने Unacadamy, Cars24 सहित कई अन्य भारतीय स्टार्टअप में करोड़ों डॉलर का निवेश किया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)