यह ख़बर 19 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

6,500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी सिस्को

खास बातें

  • नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को ने वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 6,500 की कटौती करने की योजना बनाई है।
न्यूयॉर्क:

नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को ने वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 6,500 की कटौती करने की योजना बनाई है। मुनाफा बढ़ाने तथा परिचालन को पुनगर्ठित करने की योजना के तहत कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। कर्मचारियों की छंटनी कंपनी अपने परिचालन खर्च में सालाना एक अरब डॉलर की कमी लाने के लिए रणनीतिक लक्ष्य के तहत कर रही है। सिस्को ने सोमवार को कहा, हम लगभग सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या में 6,500 की कटौती करने जा रहे हैं। इसके तहत उपाध्यक्ष तथा उसके ऊपर के अधिकारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि इन 6,500 कर्मचारियों में से 2,100 ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का विकल्प चुना है। सिस्को ने कहा है कि इस तरह उसके कुल कर्मचारियों की संख्या में 9 प्रतिशत की कमी आएगी। अप्रैल के अंत तक सिस्को के कुल कर्मचारियों की संख्या 73,400 थी। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com