खास बातें
- बंगाल सरकार ने एक कानून पास कर टाटा के नैनो प्लांट के लिए सिंगूर में अधिग्रहीत की गई जमीन को किसानों को वापस लौटाने का फैसला लिया था।
कोलकाता: सिंगूर मामले पर मंगलवार को टाटा कंपनी कलकत्ता होई कोर्ट में अपना जवाब देगी। पिछले दिनों बंगाल सरकार ने एक कानून पास कर टाटा के नैनो प्लांट के लिए सिंगूर जिले में अधिग्रहीत की गई जमीन को किसानों को वापस लौटाने का फैसला लिया था जिसके बाद टाटा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिस पर कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि मामला हाईकोर्ट में है और इसका फैसला वहीं होना चाहिए।