23000 हजार करोड़ की टैक्स चोरी की खबर के बाद Shree Cement के शेयरों में 10% की गिरावट

Shree Cement Shares Price: कंपनी पर नज़र रखने वाले 45 एनालिस्ट में से 10 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी, जबकि 19 ने 'होल्ड' की रेटिंग दी है. वहीं, 16 ने स्टॉक पर 'सोल्ड' का सुझाव दिया है.

23000 हजार करोड़ की टैक्स चोरी की खबर के बाद Shree Cement के शेयरों में 10% की गिरावट

Shree Cement Stock Price: पिछले दिन श्री सीमेंट का शेयर 25,145.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.

नई दिल्ली:

राजस्थान में श्री सीमेंट ग्रुप के ऑफिस में आयकर विभाग के सर्वे के बाद श्री सीमेंट लिमिटेड के शेयरों में 10% की तेज गिरावट आई है, जो कि तीन वर्षों में सबसे अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की तलाशी के बाद देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई में 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी (Tax Evasion Case)  के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है. आयकर विभाग की कार्रवाई जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में जारी है.  श्री सीमेंट ने NSE और BSE को पत्र लिखकर बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

श्री सीमेंट के शेयरों (Shree Cement Share Price) में इंट्राडे में 10% तक की गिरावट आई, जो 23 मार्च, 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आज 12 बजकर 15 मिनट के करीब कंपनी का शेयर 2,050.65 अंक यानी 8.16%की गिरावट के साथ 23,094.60  पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले दिन श्री सीमेंट का शेयर (Shree Cement Stock Price) 25,145.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.

कंपनी पर नज़र रखने वाले 45 एनालिस्ट में से 10 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी, जबकि 19 ने 'होल्ड' की रेटिंग दी है. वहीं, 16 ने स्टॉक पर 'सोल्ड' का सुझाव दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, पूरे घटनाक्रम पर श्री सीमेंट की तरफ से NSE और BSE को पत्र लिखकर बताया गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा 23,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आंकड़ा भ्रामक है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं.