कर्ल-ऑन के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है शीला फोम

अगर यह सौदा हो जाता है, तो तेजी से बढ़ते ब्रांडेड गद्दा खंड में बाजार की अग्रणी कंपनी शीला फोम को दक्षिण, पश्चिम और अन्य बाजारों में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. इन बाजारों में सुधाकर पई की अगुवाई वाली कर्ल-ऑन की मजबूत उपस्थिति है.

कर्ल-ऑन के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है शीला फोम

कर्ल ऑन को खरीदने में लगी शीला फोम.

नई दिल्ली:

लोकप्रिय गद्दे ब्रांड स्लीपवेल की विनिर्माता शीला फोम लिमिटेड अपनी प्रतिद्वंद्वी कर्ल-ऑन के कारोबार के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी 'भाषा' दी है. सूत्रों ने बताया कि अगर यह सौदा हो जाता है, तो तेजी से बढ़ते ब्रांडेड गद्दा खंड में बाजार की अग्रणी कंपनी शीला फोम को दक्षिण, पश्चिम और अन्य बाजारों में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. इन बाजारों में सुधाकर पई की अगुवाई वाली कर्ल-ऑन की मजबूत उपस्थिति है.

इस सौदे से शीला फोम को अपनी क्षमता में वृद्धि करने में भी मदद मिलेगी क्योंकि पई परिवार के नेतृत्व वाली कर्ल-ऑन की कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में रणनीतिक रूप से स्थित नौ विनिर्माण सुविधाएं हैं.

खबरों के मुताबिक, यह सौदा करीब 24.1 करोड़ डॉलर (करीब 2,000 करोड़ रुपये) में होने का अनुमान है. इस बारे में शीला फोम और कर्ल-ऑन से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com