Share Markets : शेयर बाजारों में गिरावट बरकरार, Sensex 500 अंक तक गिरा; रुपया भी कमजोर

Share Markets Updates : बुधवार को  आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आने है. पिछली बार केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की थी, आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा हाइक देखी जा सकती है, जिससे कि निवेशक थोड़े सतर्क हैं.

Share Markets : शेयर बाजारों में गिरावट बरकरार, Sensex 500 अंक तक गिरा; रुपया भी कमजोर

शेयर बाजारों में आज भी गिरावट बरकरार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन कमजोरी दिखा रहे हैं. मंगलवार को एशियाई बाजारों में आई गिरावट भारतीय बाजारों में भी जारी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 559.46 अंक टूटकर 55, 115.86 पर, निफ्टी 161.05 अंक गिरकर 16,408.50 पर आ गया. वहीं, रुपया भी टूटा है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 77.71 पर आ गया. बुधवार को  आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आने है. पिछली बार केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की थी, आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा हाइक देखी जा सकती है, जिससे कि निवेशक थोड़े सतर्क हैं. 

सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 538 अंकों या 0.97% की गिरावट लेकर 55,137.32 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 149.35 अंकों या 0.90% के नुकसान के साथ 16,420.20 के स्तर पर आ गया था.

बैंकिंग, ऑटो और टेक शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. हालांकि, रिलायंस के शेयर तेजी पर थे. 

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह तेज गिरावट आई थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.73 प्रतिशत बढ़कर 120.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ. इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से निवेशक सतर्क नजर आये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स एक समय 450 अंक तक नीचे चला गया था. अंत में यह 93.91 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 14.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ.