घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद.
मुंबई: Stock Market Updates : घरेलू शेयर मार्केट में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी दिखी है. शुक्रवार को जून फ्यूचर एंड ऑप्शन की शुरुआत हुई है और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में दर्ज हो रही तेजी के चलते इसे मजबूत शुरुआत मिली है. मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं. निफ्टी आज फिर रिकॉर्ड हाई के साथ बंद हुआ है.
क्लोजिंग में सेंसेक्स 307.66 अंकों यानी 0.60% की उछाल लेकर 51422.88 के हाई पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 97.80 अंकों यानी 0.64% की उछाल आई है और इंडेक्स 15435.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. लगभग 1394 शेयर बढ़े हैं, 1674 शेयरों में गिरावट आई है और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज फार्मा और आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
अगर ओपनिंग की बात करें तो निफ्टी आज अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला था. ओपनिंग में सेंसेक्स में भी लगभग 300 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 306.57 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,421.79 पर और निफ्टी 101.15 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,439 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
(भाषा से इनपुट के साथ)