ADVERTISEMENT

Share Market Today : निफ्टी ने फिर छुआ 15,750 का लेवल, सेंसेक्स में 405 अंकों की तक का उछाल

Sensex, Nifty today: आज बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट मिला. बाजार उछाल के साथ खुला और उछाल के साथ ही बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 405 अंकों तक का उछाल आया. वहीं निफ्टी ने 15,751.25 के लेवल पर पहुंचकर आज का इंट्राडे हाई टच कर लिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:41 PM IST, 10 Jun 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Stock Market Updates : स्थानीय शेयर बाजारों के लिए आज काफी अच्छा दिन रहा. दो दिनों की फ्लैट ट्रेडिंग के बाद बाजार में आज फिर तेजी रही.  आज बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट मिला. बाजार उछाल के साथ खुला और उछाल के साथ ही बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 405 अंकों तक का उछाल आया. वहीं निफ्टी ने 15,751.25 के लेवल पर पहुंचकर आज का इंट्राडे हाई टच कर लिया. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स 359 अंक या 0.69 फीसदी चढ़कर 52,300 के लेवल पर रुका. वहीं, निफ्टी में क्लोजिंग के वक्त 102 अंकों की उछाल आई और इंडेक्स 15,738 के लेवल पर ठहरा.

आज ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर उछाल के साथ बंद हुए हैं. वहीं, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में आज कुल 4 फीसदी की बढ़त आई है. निफ्टी, बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टरों में भी 1-3 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो बाजार को वीकली एक्स्पायरी के दिन वैश्विक बाजारों का सहयोग मिला. सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स 52,149.29 के लेवल पर था, इंडेक्स में 207.65 अंकों की यानी 0.40% की बढ़त दर्ज हुई थी. इस दौरान निफ्टी 70.80 अंकों यानी 0.45% की बढ़त लेकर 15,706.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की बढ़त हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 160.07 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 52,101.71 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी 58.75 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,694.10 पर पहुंच गया.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT