शेयर बाजारों में फ्लैट ओपनिंग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: शेयर बाजार में आज सोमवार, 8 अगस्त, 2022 को बाजार में फ्लैट ओपनिंग हुई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. हालांकि, इसके बाद ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त में आ गए. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 121.28 अंक गिरकर 58,266.65 पर और एनएसई निफ्टी 37.75 अंक टूटकर 17,359.75 पर आ गया था. सुबह 09.47 पर सेंसेक्स सुधरकर 157.97 अंकों या 0.27% की तेजी के साथ 58,545.90 स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 42 अंकों या 0.24% की तेजी लेकर 17,439.50 के स्तर पर दर्ज हुआ.
सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स पर एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक लाभ पर थे. वहीं, एचसीएल टेक, विप्रो, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई गिरावट दर्ज कर रहे थे.
निफ्टी पर एमएंडएम, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और रिलायंस हरे निशान में चल रहे थे. वहीं, ब्रिटानिया, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और बीपीसीएल गिरावट पर थे.
अगर पिछले सत्र की बात करें तो शेयर बाजारों के दोनों मानक सूचकांक शुक्रवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी के फैसले के बीच हल्की बढ़त लेकर बंद हुए थे. सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 58,387.93 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 17,397.50 अंक पर बंद हुआ था.
रुपया आज गिरावट में
उधर रुपया आज गिरावट में है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 79.46 के स्तर पर आ गया था.
पिछले सत्र में भारतीय मुद्रा मजबूती के साथ बंद हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को नीतिगत रेपो दर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थम गई थी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 79.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सुबह में ब्रेंट क्रूड 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 95.35 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.