Stock Market Opening: शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स करीब 400 अंक उछला, निफ्टी 18850 के पार

Stock Market Opening: आज के कारोबारी सत्र में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ कमाने वाले प्रमुख  शेयरों में शामिल थे.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स करीब 400 अंक उछला, निफ्टी 18850 के पार

Stock Market Update: सेंसेक्स ने बुधवार को 63,000 के स्तर को पार कर लिया.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. आज यानी 1 दिसंबर  के कारोबार में भी बाजार में बढ़त बरकरार है.  आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)  सेंसेक्स 383.98 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 63483.63 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 100.50 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 18858.80 पर सकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहा है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आज के कारोबारी सत्र में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. जबकि बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स ने बुधवार को 63,000 के स्तर को पार कर लिया. हालांकि, सेंसेक्स को 60,000 से 63,000 तक पहुंचने में 14 महीने का समय लगा. इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मार्केट कैप बुधवार को 288.50 लाख करोड़ रुपये क उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. भारताय शेयरों में  मजबूत विदेशी फंड निवेश, रुपये की मजबूती और अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में मामूली वृद्धि  के संकेत ने निवेशकों के रुख के बदल दिया.

अगर अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं,  बुधवार को वॉल स्ट्रीट शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था. आज रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे चढ़कर 81.03 पर आ गया.

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.89 प्रतिशत बढ़कर 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशी फंडों की बात करें तो एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नवंबर में भारत में 36,239 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे हैं.