बेहतर मॉनसून की उम्मीद और अच्छे आर्थिक आंकड़ों से झूमा बाजार, सेंसेक्स 481 अंक उछला

बेहतर मॉनसून की उम्मीद और अच्छे आर्थिक आंकड़ों से झूमा बाजार, सेंसेक्स 481 अंक उछला

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 481 अंक उछलकर 25,626.75 अंक पर बंद हुआ, जो साढ़े तीन महीने का उच्च स्तर है। मॉनसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ साथ मंगलवार शाम को जारी औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़े उत्साहजनक होने से बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली का अच्छा जोर रहा। इसके अलावा रूस तथा सउदी अरब के बीच कच्चे तेल का उत्पादन सीमित करने को लेकर समझौते से तेल बाजार में तेजी तथा चीन के आर्थिक आंकड़ों में मजबूती दिखने से वैश्विक बाजारों में भी तेजी दिखी। घरेलू बाजारों पर इसका भी असर रहा।

1 जनवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर सेंसेक्स
आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 2016 और 2017 में 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है। बुधवार को पूरे दिन सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 481.16 अंक या 1.91 प्रतिशत मजबूत होकर 25,626.75 अंक पर बंद हुआ। 1 जनवरी के बाद यह इसका उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 7,864.80 अंक तक पहुंच गया, लेकिन अंत में 141.50 अंक या 1.84 प्रतिशत मजबूत होकर 7,850.45 अंक पर बंद हुआ।

मौसम विभाग के इस साल मॉनसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ खुदरा मुद्रास्फीति के मार्च में नरम होकर छह महीने के न्यूनतम स्तर 4.83 प्रतिशत पर पहुंचने तथा आईआईपी में फरवरी में 2.0 प्रतिशत की वृद्धि से बाजार की धारणा को मजबूती मिली।

अब बाजार दो दिन बंद
बाजार गुरुवार से दो दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में इस सप्ताह क्रमश: 952.91 अंक या 3.86 प्रतिशत तथा 295.25 अंक या 3.76 प्रतिशत की तेजी आई। इससे पहले, लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट आई थी। अंबेडकर जयंती तथा रामनवमी के मौके पर बाजार क्रमश: गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)