शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेकस 317 और निफ्टी 61 अंक चढ़ा

सेंसेक्स में 317 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 60,249 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 61 अंक की तेजी के साथ 17672 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेकस 317 और निफ्टी 61 अंक चढ़ा

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल है. सेंसेक्स में 317 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 60,249 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 61 अंक की तेजी के साथ 17672 पर कारोबार कर रहा है.  बैंकिंग शेयरों में लिवाली और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. सेंसेक्स में, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस तथा नेस्ले में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और तोक्यो लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग नुकसान में सौदे कर रहे थे.

बता दें कि गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा था. बीएसई सेंसेक्स 224 अंक से अधिक के लाभ में रहा, वहीं एनएसई निफ्टी में लगभग छह अंक की मामूली गिरावट रही थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 224.16 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,932.24 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय ऊंचे में यह 60,007.67 अंक तक गया और नीचे में 59,215.62 अंक तक आया था.

हालांकि, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 17,610.40 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 4.74 प्रतिशत उछला था. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे.

दूसरी तरफ एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाइटन, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टाइटन का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 9.78 प्रतिशत घटकर 913 करोड़ रुपये रहने से कंपनी का शेयर 1.80 प्रतिशत नीचे आया था.