शेयर बाजार में सुबह तेजड़ियों का जोर, सेंसेक्स 268 और निफ्टी 73 अंक ऊपर

सेंसेक्स में 268 अंक की और निफ्टी में 73 अंक की तेजी दिख रही है. सेंसेक्स 62993 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18675 पर कारोबार कर  रहा है. 

शेयर बाजार में सुबह तेजड़ियों का जोर, सेंसेक्स 268 और निफ्टी 73 अंक ऊपर

शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत

मुंबई:

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में तेजी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स में 268 अंक की और निफ्टी में 73 अंक की तेजी दिख रही है. सेंसेक्स 62993 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18675 पर कारोबार कर  रहा है. निफ्टी 50 में 44 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 5 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें BPCL, ASIANPAINT, JSWSTEEL, ITC, NESTLEIND के शेयर शामिल हैं जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें HEROMOTOCO, ONGC, CIPLA, GRASIM के शेयर शामिल हैं. 

जहां तक की बीएसई की बात है यहां पर 2813 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि 2024 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 674 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 147 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ है और 14 शेयर इसी अवधि के निचले स्तर पर हैं. 124 शेयरों में यहां पर अपर सर्किट लगा है और 51 शेयरों में यहां पर लोवर सर्किट लगा है. 

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और दूरसंचार शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.  इसके साथ ही बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया था. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62,724.71 अंक पर बंद हुआ था.  दिन के कारोबार में यह 179.26 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 62,804.89 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,601.50 अंक पर बंद हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे थे. दूसरी ओर पावर ग्रिड, एलएंडटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी और आईटीसी में गिरावट हुई थी.