शेयर बाजार में सपाट कारोबार.
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार की शुरुआत सपाट नोट के साथ हुई. दोनों सूचकांक हरे निशान में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 63 अंक ऊपर 65843 और निफ्टी 13 अंक ऊपर 19588 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में 31 शेयरों में मांग देखी जा रही है और 19 शेयरों में बिक्री का दबाव है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी है उनमें ONGC, POWERGRID, CIPLA, WIPRO, ULTRACEMCO के शेयर शामिल हैं. यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें JIOFIN, HINDALCO, ASIANPAINT, NESTLEIND, BAJFINANCE के शेयर शामिल हैं.
गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबारियों के मुताबिक, मजबूत वृहद-आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार की सकारात्मक धारणा को मजबूती देने का काम किया था.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 203.56 अंक तक उछलकर 65,831.70 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 46.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा सर्वाधिक 2.09 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रही था. इसके अलावा आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक भी चढ़कर बंद हुए थे. दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी पिछड़ गए थे.