मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार शुरू

सेंसेक्स 78 अंक नीचे और निफ्टी 24 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 59610 पर और निफ्टी 17532 पर कारोबार कर रहा है. 

मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार शुरू

शेयर बाजार में मामूली गिरावट.

मुंबई:

शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार में मामूली गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 78 अंक नीचे और निफ्टी 24 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 59610 पर और निफ्टी 17532 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 13 स्टॉक्स की मांग देखी जा रही है जबकि 37 स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है. बीएसई में 1838 शेयरों में मांग देखी जा रही है जबकि 970 स्टॉक्स में दबाव बना हुआ है. यहां पर 237 स्टॉक्स पर आज अपर सर्किट लगा हुआ जबकि 43 स्टॉक्स लोवर सर्किट पर आ गए हैं. सेंसेक्स में पावरग्रिड, एलएंडटी, एसबीआई, इंडसइंड,रिलायंस, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि एचडीएफसी, विप्रो, एनटीपीसी आदि के शेयर गिरे हुए हैं.

उधर, एनएसई में बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेस, रिलायंस, एलएंडटी, बजाज आटो में तेजी है जबकि एचसीएल,  यूपीएल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिरे हुए हैं.

बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 582.87 अंक और चढ़ गया था. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही थी. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से एक दिन पहले तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,689.31 अंक पर बंद हुआ था.

पचास शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,500 के ऊपर 17,557.05 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 37 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा चढ़ा था.इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत नीचे आया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी भी नुकसान में रहे थे.