शेयर बाजार में गिरावट के साथ...
मुंबई: शेयर बाजार के दोनों ही सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे 60,609 पर और निफ्टी 7 अंक नीचे 18045 पर शुरुआत में कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 383.19 अंक गिरकर 60,527.09 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 110.7 अंक टूटकर 18,011.80 अंक पर था. सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, टाटा स्टील और भारती एयरटेल में बढ़त हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट थी। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को नुकसान में बंद हुए थे.
बता दें कि वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर नौ समूहों में गिरावट जबकि 11 समूहों में तेजी रहने से बुधवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले लगातार दो दिनों की तेजी गंवाकर सपाट रहे थे.
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.15 अंक फिसलकर 60910.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.80 अंक उतरकर 18122.50 अंक पर सपाट बंद हुआ था. हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही थी. इस दौरान मिडकैप 0.23 प्रतिशत चढ़कर 25,243.33 अंक और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत की बढ़त लेकर 28,645.49 अंक पर पहुंच गया था.
इस दौरान बीएसई में कुल 3629 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2075 में लिवाली जबकि 1407 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसी तरह एनएसई की 19 कंपनियां रहे जबकि शेष 31 लाल निशान पर रही थी.
बीएसई में कमोडिटीज 0.20, सीडी 0.68, ऊर्जा 1.22, एफएमसीजी 0.16, इंडस्ट्रियल्स 0.05, यूटिलिटीज 1.18, ऑटो 0.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.57, तेल एवं गैस 1.26, पावर 1.15 और रियल्टी समूह में 0.59 प्रतिशत की तेजी रही जबकि वित्तीय सेवाएं 0.04, हेल्थकेयर 0.39, आईटी 0.16, दूरसंचार 0.34, बैंकिंग 0.13, कैपिटल गुड्स 0.27, धातु 0.47, टेक 0.31 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.32 प्रतिशत गिर गए थे.