शेयर बाजार में फिर गिरावट, लाल निशान में कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी

मंगलवार की तेजी को शेयर बाजार बुधवार की सुबह बरकरार नहीं रख सके. सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 215 अंक नीचे 60817 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 60 अंक नीचे 17869 पर कारोबार कर रहा है. 

शेयर बाजार में फिर गिरावट, लाल निशान में कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई:

बुधवार को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार की तेजी को शेयर बाजार बुधवार की सुबह बरकरार नहीं रख सके. सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 215 अंक नीचे 60817 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 60 अंक नीचे 17869 पर कारोबार कर रहा है. इस समय सेंसेक्स में रिलायंस, टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा टाटा स्टील एसबीआई भारती एयरटेल इंडसइंड बैंक के शेयरों में कुछ तेजी देखी जा रही है जबकि टेक महिंद्रा कोटक बैंक एचसीएल आईसीआईसीआई एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी में अडाणी एंयरप्राइजेस आईशर मोटर्स एचडीएफसी लाइफ रिलायंस और यूपील में तेजी देखी जा रही है जबकि हिंदुस्तान लीवर, अपोलो, एल एंड टी, टीसीएस, ब्रिटानिया में गिरावट देखी जा रही है. 

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 61,000 अंक के पार पहुंच गया था. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी के साथ बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा था. कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से भी धारणा को बल मिला था.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सूचकांक ऊंचे में 61,102.74 अंक तक गया और नीचे में 60,550.25 अंक तक आया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.95 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,929.85 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 3.31 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा था. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो में भी प्रमुख रूप से तेजी रही थी.

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और मारुति शामिल थे. इनमें 1.10 प्रतिशत तक की गिरावट रही थी. खाद्य पदार्थों के दाम चढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में तीन महीने के उच्चस्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और बिजली की कीमतों में कमी आने से थोक मुद्रास्पीति जनवरी में लगातार आठवें महीने घटकर 4.73 प्रतिशत पर आ गई थी. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 1,322.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.