ADVERTISEMENT

हरे निशान के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज कुछ तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सुबह हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में सुबह 9.40 बजे करीब 157 अंक की तेजी है और ये 61859 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी इसी समय 30 अंक की तेजी के साथ 18409 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:51 AM IST, 21 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज कुछ तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सुबह हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में सुबह 9.40 बजे करीब 157 अंक की तेजी है और ये 61859 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी इसी समय 30 अंक की तेजी के साथ 18409 पर कारोबार कर रहा है. 
बता दें कि मंगलवार को वैश्विक बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, ऑटो, धातु और रियल्टी समेत 16 समूहों में हुई बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट पर रहे थे.

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 61702.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.15 अंक अर्थात 0.19 प्रतिशत फिसलकर 18385.30 अंक पर आ गया था. इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,843.13 अंक और स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत उतरकर 29,596.46 अंक पर रहा था.

मंगलवार को बीएसई में कुल 3657 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1850 में बिकवाली जबकि 1672 में लिवाली हुई वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियां लाल जबकि शेष 11 हरे निशान पर रही थी.

बीएसई में 16 समूहों में गिरावट दर्ज की गई. कमोडिटीज 0.18, सीडी 0.41, एफएमसीजी 0.57, वित्तीय सेवाएं 0.29, हेल्थकेयर 0.06, इंडस्ट्रियल्स 0.14, दूरसंचार 1.32, यूटिलिटीज 0.27, ऑटो 0.76, बैंकिंग 0.11, कैपिटल गुड्स 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.21, धातु 0.51, पावर 0.29, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत गिर गए थे.

बीएसई में 16 समूहों में गिरावट दर्ज की गई. कमोडिटीज 0.18, सीडी 0.41, एफएमसीजी 0.57, वित्तीय सेवाएं 0.29, हेल्थकेयर 0.06, इंडस्ट्रियल्स 0.14, दूरसंचार 1.32, यूटिलिटीज 0.27, ऑटो 0.76, बैंकिंग 0.11, कैपिटल गुड्स 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.21, धातु 0.51, पावर 0.29, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत गिर गए थे.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा था . इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.32, जापान का निक्केई 2.46, हांगकांग का हैंगसेंग 1.33 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.07 प्रतिशत टूट गया था. 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT