ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 443 और निफ्टी 132 अंक गिरे

शेयर बाजार में सोमवार की सुबह तेज गिरावट देखी गई.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443 और निफ्टी  का निफ्टी 50  करीब 132 अंक नीचे गिर गए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:47 AM IST, 12 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में सोमवार की सुबह तेज गिरावट देखी गई.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443 और निफ्टी  का निफ्टी 50  करीब 132 अंक नीचे गिर गए. शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 61,737.75 पर और निफ्टी 18363 पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का रुख भारत में भी स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. करीब 9.42 पर सेंसेक्स में 418 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स 61763 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 में 132 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी 18364 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में एक समय करीब 500 प्वाइंट की गिरावट भी दर्ज की गई थी लेकिन बाद में बाजार में लिवाली का दौर आरंभ हुआ और बाजार में नुकसान की भरपाई और निफ्टी समेत सेंसेक्स में सुधार देखा जा रहा है.  सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, आईटीसी और डॉ. रेड्डीज में बढ़त हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान में बंद हुए थे.

पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 62,181.67 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,496.60 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 158.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बाजार में सबसे ज्यादा तेजी जिन पांच स्टॉक्स में देखी जा रही  है. वह इस ्प्रकार है. 

JPASSOCIAT    में  करीब 9  प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. वहीं WABAG   में 9 प्रतिशत की तेजी है. 
JPPOWER    में 6.36 प्रतिशत और एUZLONPP में 5.24, तथा  J&KBANK  में 4 प्रतिशत की तेजी  देखी जा रही है. 

वहीं पांच शेयर जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई वह इस प्रकार है. RAYMOND    3.26 प्रतिशत, LINDEINDIA    2.53 प्रतिशत, GLENMARK 2.52 प्रतिशत, SPARC     2.89 प्रतिशत CENTRALBK     2.42 फीसदी तक गिर गए.

आपको बता दें कि पिछले सत्र में भी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्‍स 389 अंकों के नुकसान के साथ 62,181 पर जबकि निफ्टी 113 अंक टूटकर 18,497 पर पहुंच गया था.

पिछले हफ्ते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त बिकवाली की थी. बीते हफ्ते विदेशी निवेशकों ने  4300 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. जबकि इस महीने यानी दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने अबतक भारतीय शेयर बाजार में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT