Stock Market Closing: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 18,400 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Closing Bell: आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, ऑटो, रियल्टी 0.5- 1  प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं.

Stock Market Closing: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी  18,400 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Closing Bell

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान पर बंद हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 103.90 अंको यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,702.29 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) 32.85 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 18,387.60 पर कारोबार का अंत किया है. आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, ऑटो, रियल्टी 0.5- 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं.

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), यूपीएल (UPL), टाटा मोटर्स  (Tata Motors) और एचयूएल (HUL)  के निवेशकों को आज भारी नुकसान हुआ है. इन कंपनियों के शेयर आज निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल हुए. वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), टीसीएस (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. इस कंपनियों के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है. जिससे कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले दिन भारतीय रुपया 82.70 के लेवल पर बंद हुआ था.