Stock Market Closing: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,660 के पार

Stock Market Closing Bell: एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल, आईटी, रियल्टी ने 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार समाप्त किया.

Stock Market Closing: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,660 के पार

Stock Market Closing Bell: आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार, 14 दिसंबर के कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ.आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने 144.61 अंको यानी 0.23% की उछाल दर्ज करते हुए 62,677.91 के स्तर पर कारोबार का अंत किया है. इसके अलावा एनएसई निफ्टी (Nifty) 52.30 अंको यानी 0.28% की तेजी के साथ18,660.30 पर बंद हुआ.

एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल, आईटी, रियल्टी ने 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार समाप्त किया. वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों ने मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया था. सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 186 अंकों की तेजी के साथ 62,719 पर और एनएसई निफ्टी (Nifty) 51 अंकों की तेजी के साथ 18659 पर खुला था.

शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन आई तेजी से निवेशकों को आज काफी फायदा हुआ है. शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 290 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. जिसके बाद बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट बढ़कर 291.07 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com