मुंबई:
देश के शेयर बाजारों में निवेशकों की निगाह कंपनियों द्वारा प्रकाशित दूसरी तिमाही के परिणामों पर रहेगी। अगले सप्ताह भी तिमाही परिणाम आते रहेंगे और निवेशक इसके साथ आने वाली अन्य टिप्पणियों के बीच निवेश की संभावना तलाशेंगे।
अगले सप्ताह सोमवार को वायसराय होटल, मंगलवार को भेल बुधवार को इंद्रप्रस्थ गैस, पाश्र्वनाथ, एसजेवीएन और वोल्टास, गुरुवार को इंडिया सीमेंट, स्पाइसजेट, टाटा कॉफी, टेक महिंद्रा और टीवी टुडे तथा शुक्रवार को चंबल फर्टिलाइजर, सिटी युनियन बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन होटल्स, किंगफिशर एयरलाइंस, एनडीटीवी, पीएनबी, राष्ट्रीय केमिकल, सन टीवी नेटवर्क, टाटा मोटर्स और यूको बैंक जैसी कंपनियां अपने परिणाम घोषित करेंगी।
निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) पर भी रहेगी। एफआईआई इन दिनों उभरती अर्थव्यवस्थाओं में जमकर लिवाली कर रही हैं। एफआईआई ने अक्टूबर में शुद्ध 15,706.20 करोड़ रुपये की लिवाली की है। सितंबर में एफआईआई ने शुद्ध 13,057.80 करोड़ रुपये की लिवाली की थी।
शेयर बाजारों में रविवार, 3 नवंबर को दीवाली के मौके पर विशेष मुहुर्त कारोबारी सत्र संचालित किया जाएगा। सत्र शाम 18.15 बजे शुरू होगा और शाम 7.30 बजे तक चलेगा। शेयर बाजार सोमवार को दिवाली-बलि प्रतिपदा पर बंद रहेंगे।
मार्केट इकनॉमिक्स मंगलवार, 5 नवंबर को देश के सेवा क्षेत्र से संबंधित अक्टूबर महीने का सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करेगी। एचएसबीसी पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) अगस्त के 47.6 से फिसल कर सितंबर में 44.6 पर आ गया था। यह अप्रैल 2009 के बाद निचला स्तर है। सितंबर में लगातार तीसरे महीने इस सूचकांक की रीडिंग 50 से नीचे रही।
पीएमआई के 50 से नीचे रहने का मतलब है कारोबारी क्षेत्र में संकुचन हुआ, जबकि 50 से ऊपर रहने का मतलब कारोबारी क्षेत्र में विस्तार है।