अमेरिकी बाजार के दबाव में गिरे आईटी शेयर, सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद

बाजार में अमेरिकी बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शेयर बाजार नीचे आ गए.

अमेरिकी बाजार के दबाव में गिरे आईटी शेयर, सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद

शेयर बाजार गिरकर बंद.

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का दिन रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब आधा प्रतिशत तक गिर गए. सेंसेक्स में 371 अंक और निफ्टी में 104 अंक की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 61560 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18181 पर बंद हुआ.
बाजार में अमेरिकी बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शेयर बाजार नीचे आ गए. निफ्टी 50 जो शेयर तेजी के साथ बंद हुए उनमें HEROMOTOCO, ITC, INDUSINDBK, UPL, BHARTIARTL के शेयर शामिल रहे. वहीं, जो शेयर ज्यादा गिरे उनमें KOTAKBANK, APOLLOHOSP, SBILIFE, TCS, HCLTECH के शेयर शामिल रहे.

इससे पहले सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.87 अंक के नुकसान से 61,831.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 29.1 अंक के नुकसान से 18,257.40 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नीचे आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे.