मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव का दौर रहा. सुबह बाजार जहां तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं दिन में कई बार हरे और लाल निशान के साथ शेयर बाजारों में कारोबार रहा. हालांकि शाम को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 241 अंक नीचे गिरकर 60826 पर बंद हुआ तो निफ्टी 71 अंक गिरकर 18127 पर बंद हुआ. गौर करने के बात यह है कि करीब डेढ़ माह बाद सेंसेक्स 61000 से नीचे बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 397.14 अंक की तेजी के साथ 61,464.38 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 119.65 अंक बढ़कर 18,318.75 अंक पर था. सेंसेक्स में सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.