ADVERTISEMENT

सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 26,000 का आंकड़ा, निफ्टी भी नए रिकॉर्ड पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद में पहली बार 26,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:00 PM IST, 07 Jul 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद में पहली बार 26,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा इन्फोसिस की अगुवाई में प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी से भी धारणा को बल मिला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ऐतिहासिक 26,000 अंक से ऊपर खुलने के बाद एक समय 26,123.55 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया। अंत में यह 138.02 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,100.08 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 25,962.06 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,787.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी 7,751.60 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसने 7,792 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत के विनिर्माण व सेवा क्षेत्रों की वृद्धि दर जून में चीन से बेहतर रही है। इसका भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

दिल्ली के एक शेयर ब्रोकर ने कहा, बजट पूर्व तेजी से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। निवेशक बजट से पहले बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली बजट में देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के उपायों की घोषणा करेंगे।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT