यह ख़बर 20 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स, निफ्टी 1.5 फीसदी और धातु तीन फीसदी चढ़े

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी रही। टाटा स्टील और सेसा स्टरलाइट में जहां छह फीसदी से अधिक तेजी रही, वहीं धातु सेक्टर में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.73 फीसदी या 354.30 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 20,882.89 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गत सप्ताह 1.53 फीसदी या 93.15 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 6,189.35 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (6.73 फीसदी), सेसा स्टरलाइट लिमिटेड (6.60 फीसदी), भारती एयरटेल (6.59 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.91 फीसदी) और विप्रो (3.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सिप्ला (3.26 फीसदी), गेल (2.86 फीसदी), टाटा पावर (2.51 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.67 फीसदी) और एलएंडटी (1.09 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मामूली तेजी रही। मिडकैप 0.42 फीसदी तेजी के साथ 5,895.23 पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी तेजी के साथ 5,737.88 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.43 फीसदी), तेल एवं गैस (3.41 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.61 फीसदी), बैंकिंग (1.38 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। चार सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (0.52 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.38 फीसदी), वाहन (0.24 फीसदी) और रियल्टी (0.09 फीसदी) में गिरावट रही।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में अमेरिका में 16 दिनों से जारी शटडाउन आखिरकार गुरुवार को समाप्त हो गया। इस शटडाउन से निश्चित रूप से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में देखी जा रही तेजी को धक्का लगा है और इसलिए यह उम्मीद कि जा रही है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरेल रिजर्व जिस तेजी के संकेत पर प्रोत्साहन समाप्त करने पर विचार कर रहा था, अब उसे कुछ लंबी अवधि के लिए टाल सकता है।

फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन के रूप में प्रति माह 85 अरब डॉलर के बांड की खरीदारी से भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था में पूंजी का व्यापक प्रवाह बना हुआ है। अब प्रोत्साहन समाप्त करने की योजना को टाल दिए जाने की संभावना पैदा होने से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुक्रवार को सेंसेक्स में 467 अंकों और निफ्टी में 143 अंकों की तेजी देखी गई।

शुक्रवार को 467.38 अंकों या 2.29 फीसदी तेजी के साथ सेंसेक्स 20,882.89 पर बंद हुआ, जो नौ नवंबर 2010 के बाद से सर्वोच्च बंद स्तर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सप्ताह जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित उपभोक्ता महंगाई दर सितंबर माह में बढ़कर 9.84 फीसदी दर्ज की गई, जो अगस्त में 9.52 फीसदी थी। उधर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर सितंबर 2013 में बढ़कर 6.46 फीसदी (अस्थायी) रही, जो अगस्त में 6.10 फीसदी थी, जबकि खाद्य महंगाई दर सितंबर में 18.40 फीसदी रही।