खास बातें
- देश का सेवा निर्यात इस वर्ष जून महीने में 11.04 अरब डॉलर का रहा, जो इससे पूर्व मई महीने के मुकाबले 6.7 प्रतिशत कम है।
मुंबई: देश का सेवा निर्यात इस वर्ष जून महीने में 11.04 अरब डॉलर का रहा, जो इससे पूर्व मई महीने के मुकाबले 6.7 प्रतिशत कम है। रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार मई महीने में सेवा निर्यात 11.83 अरब डॉलर रहा। बयान के मुताबिक हालांकि सेवा आयात मासिक आधार पर जून महीने में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 7.25 अरब डॉलर रहा, जो इससे पूर्व मई महीने में 7.08 अरब डॉलर था। देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है। चालू वित्तवर्ष 2011-12 की अप्रैल-जून तिमाही में देश का कुल सेवा निर्यात 34.34 अरब डॉलर का रहा। आलोच्य तिमाही में सेवा आयात 21.18 अरब डॉलर का रहा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में सेवा क्षेत्र में देश के अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सकल मासिक आंकड़ा जारी करना शुरू किया है। ये अस्थायी आंकड़े 45 दिन के अंतराल पर जारी किया जाता है। पहली बार 15 जून को अप्रैल, 2011 का आंकड़ा जारी किया गया था।