खास बातें
- देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में तेजी के बीच प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16 हजार की सीमा से ऊपर कारोबार करता देखा गया।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में तेजी के बीच प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16 हजार की सीमा से ऊपर कारोबार करता देखा गया।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.56 अंकों की तेजी के साथ 16,093.28 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.90 अंकों की तेजी के साथ 4,826.70 पर कारोबार करते देखे गए। इस दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 99.43 अंकों और स्मॉलकैप 140.21 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए।