फाइल फोटो
देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.43 फीसदी या 862.14 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,962.06 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.23 फीसदी या 242.8 अंकों की तेजी के साथ 7,751.60 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 28 में तेजी रही। टाटा मोटर्स (8.37 फीसदी), मारुति सुजुकी (7.88 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (7.52 फीसदी), भेल (7.33 फीसदी) और सन फार्मा (7.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के दो शेयरों हीरो मोटोकॉर्प (1.55 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.81 फीसदी) में गिरावट रही।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सेंसेक्स से भी अधिक तेजी रही। मिडकैप 3.7 फीसदी या 340.58 अंकों की तेजी के साथ 9,545.75 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 4.85 फीसदी या 485.74 अंकों की तेजी के साथ 10,508.03 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शुक्रवार सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवन काल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी ने अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर 7,758.00 के ऊपरी स्तर को और गुरुवार को सेंसेक्स ने अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर 25,999.08 के ऊपरी स्तर को छुआ।
वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा विकासपरक बजट पेश किए जाने की उम्मीद में गत सप्ताह बाजार में तेजी रही है। जेटली कारोबारी वर्ष 2014-15 के लिए गुरुवार 10 जुलाई को संसद में आखिरी बजट पेश करेंगे।
जेटली ने पिछले दिनों कहा है कि वह विकास में तेजी लाने के लिए कठोर उपाय अपनाने से पीछे नहीं रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल मूल्य में गिरावट के कारण भी गत सप्ताह बाजार में तेजी रही। भारत अपनी जरूरत के 80 फीसदी तेल का आयात करता है।