Click to Expand & Play
मुंबई:
एशियाई बाजारें में तेजी के रुझान के बीच विदेशी निवेश कोषों की लिवाली बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स 1.38 प्रतिशत अथवा 300.16 अंकों की उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 22055.48 पर बंद हुआ।
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 1.36 प्रतिशत अथवा 88.60 अंक की उछाल के साथ 6583.50 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 22,074.34 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। उधर, निफ्टी ने भी सोमवार को 6,591.50 का उच्चतम स्तर छुआ था।
शेयर कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बरकरार रहने के कारण प्रमुख सूचकांकों को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली।
सेंसेक्स सुबह लगभग 9.21 बजे 175.15 अंकों की तेजी के साथ 21,930.47 पर तथा निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.25 अंकों की तेजी के साथ 6,551.15 पर कारोबार करते देखे गए थे।