यह ख़बर 16 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स ने 25 हजार का स्तर छूने के बाद बढ़त गंवाई, 216 अंक ऊपर बंद

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में अपना शुरुआती बढ़त गंवा दिया। सुबह 1,000 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज करने के बाद कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स 216.14 अंक ऊपर 24121.74 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 80 अंक चढ़कर 7203 पर बंद हुआ।

इससे पहले, सुबह के कारोबार में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिल रही सफलता को देखते हुए बाजार में तेज उछाल दर्ज किया गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 1,470.03 अंकों की तेजी के साथ अपने जीवन काल का ऐतिहासिक उच्च स्तर 25375.63 को छू लिया।

इसी दौरान, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 440.35 अंकों की तेजी के साथ अपने जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर 7,563.50 को छू लिया। लेकिन दोपहर के कारोबार में मुनाफावसूली के कारण बाजार ने सुबह के समय बनाया गया अधिकांश बढ़त खो दिया।

विश्लेषकों के मुताबिक बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सरकार की स्थिरता की उम्मीद में बाजार में बेतहाशा तेजी है। मोदी को बाजार के अनुकूल नीतियों वाला नेता माना जाता है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए सेबी बाजार की गतिविधियों पर निगाह रखेगा। सेंसेक्स सुबह 365.94 अंकों की तेजी के साथ 24,271.54 पर और निफ्टी 147.05 अंकों की तेजी के साथ 7,270.20 पर खुला।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com