सेंसेक्स 182 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट

सेंसेक्स 182 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट

मुंबई:

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स 182 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि 53 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं इंफोसिस के शेयरों में 4  फीसदी की गिरावट देखी गई. दरअसल इंफोसिस के 2016-17 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नतीजे कमतर रहे. वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में इंफोसिसका मुनाफा 3 फीसदी घटकर 3603 करोड़ रुपए रहा है जबकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में में यह 3,597 करोड़ रुपये था.

सेंसेक्स 29461 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9151 के स्तर पर बंद हुआ. आज सुबह तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 73.15 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 29,570.33 अंक पर खुला.

सेंसेक्स में यह रूख धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी, पूंजीगत सामान और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण देखा गया. पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 144.87 अंक का नुकसान हुआ था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com