खास बातें
- प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.07 अंकों की गिरावट के साथ 16292.98 पर जबकि निफ्टी 36.80 अंकों की गिरावट के साथ 4928.90 पर बंद हुआ।
मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.07 अंकों की गिरावट के साथ 16292.98 पर जबकि निफ्टी 36.80 अंकों की गिरावट के साथ 4928.90 पर बंद हुआ।
शुक्रवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.46 अंकों की गिरावट के साथ 16355.59 पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स ने 16447.24 के उच्चतम स्तर एवं 16233.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में बजाज ऑटो (3.48 फीसदी) और टाटा मोटर्स (2.66 फीसदी) रहे, जिनमें दो फीसदी से अधिक का उछाल रहा।
सेंसेक्स में शामिल टाटा पॉवर (4.89 फीसदी), सन फार्मा (3.87 फीसदी), हिडाल्को इंडस्ट्रीज (3.32 फीसदी), कोल इंडिया (2.21 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.10 फीसदी), आईटीसी (2.07 फीसदी) और सिप्ला (2.04 फीसदी) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 4938.85 पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 4976.25 के उच्चतम एवं 4906.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 49.61 अंकों की गिरावट के साथ 5948.71 पर जबकि स्मॉलकैप 58.82 अंकों की गिरावट के साथ 6395.38 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों वाहन (0.58 फीसदी) और बैंकिंग (0.02 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवा (1.97 फीसदी), बिजली (1.40 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तुएं (1.27 फीसदी), धातु (1.17 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनी (1.01 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 981 शेयरों में तेजी एवं 1772 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।