विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं: बीसीएएस

नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश के विमानन क्षेत्र के विकास के लिए सुरक्षा आवश्यक है.

विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं: बीसीएएस

विमान यात्रियों से रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं

नई दिल्ली:

विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के मुताबिक विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं और इससे सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश के विमानन क्षेत्र के विकास के लिए सुरक्षा आवश्यक है.

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘हम इसमें कोई चूक नहीं कर सकते.''

हसन ने कहा कि यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे सुरक्षाकर्मियों का काफी समय बचेगा. बीसीएएस के निदेशक ने विमानन सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही, 31 जुलाई से 5 अगस्त के बीच मनाया जा रहा है.

बीसीएएस ने हवाई अड्डों से सुरक्षा जांच क्षेत्रों में ‘स्क्रीन' पर वाणिज्यिक विज्ञापन दिखाने के बजाय उन स्थानों का इस्तेमाल यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में जानकारी देने के लिए करने की बात भी कही.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हसन ने साइबर से जुड़े खतरे और संभावित ड्रोन हमले से सावधान रहने की बात भी कही.