SBI Card और रेडजिराफ ने हाथ मिलाया (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: एसबीआई कार्ड और लंदन की वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी रेडजिराफ ने एक दूसरे से हाथ मिलाने की घोषणा की है जिसके तहत अब आप मासिक किराये का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे. रेडजिराफ ने एक प्लेटफॉर्म रेंटपे (RentPay) शुरू किया है. इसके जरिए क्रेडिट कार्ड से किराये आदि का भुगतान किया जा सकेगा.
रेडजिराफ के संस्थापक और सीईओ मनोज नायर ने कहा कि एसबीआई कार्ड के ग्राहक अब अपने किराये का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे और अपने ‘स्कोर’ को भी मजबूत बना सकेंगे. नायर ने उम्मीद जताई कि मार्च 2018 तक एसबीआई कार्ड के 1,00,000 ग्राहक रेंटपे का इस्तेमाल करेंगे.
बता दें कि एसबीआई कार्ड ने दो हजार या उससे कम का भुगतान चेक से करने वालों से 100 रुपये का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. 19 अप्रैल की खबर के मुताबिक, एसबीआई कार्ड के चालीस लाख से अधिक ग्राहक है. उसने एक अप्रैल से यह शुल्क वसूलना शुरू किया है. कंपनी ने कहा है कि यह कदम सरकार की डिजिटल लेनदेन बढ़ाने की नीति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. (न्यूज एजेंसी भाषा से भी)