ADVERTISEMENT

SAIL FY21 Results : कोविड की चुनौतियों के बीच सरकारी कंपनी ने दर्ज किया 3,850 करोड़ का शुद्ध लाभ

SAIL FY21 and Quarterly Results: कोविड -19 महामारी के चलते पैदा हुई अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद सेल के नतीजे हर मानक पर अच्छे रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष-2020-21 के दौरान 16,131 करोड़ रूपये की उधारी कम की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:34 AM IST, 11 Jun 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 2021 को वित्त वर्ष 2020-21 (वित्तवर्ष'21) की चौथी तिमाही के साथ – साथ वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा की है. कोविड -19 महामारी के चलते पैदा हुई अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद सेल के नतीजे हर मानक पर अच्छे रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष-2020-21 के दौरान 16,131 करोड़ रूपये की उधारी कम की है.

वित्तवर्ष'21 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, सेल की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने कहा, 'कंपनी ने वित्तवर्ष'21 के दौरान उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन में एक साथ बढ़ोतरी दर्ज की है. “टीम सेल” ने कोविड-19 महामारी, खासतौर पर वित्तवर्ष'21 की पहली छमाही के दौरान पैदा हुई गंभीर और अप्रत्याशित चुनौतियों के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता और एकजुटता के साथ काम किया है. वित्तवर्ष'21 की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते स्टील की मांग में उछाल देखने को मिला. सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर खर्च पर जोर देने की वजह से, कंपनी ने परिचालन दक्षता में सुधार के साथ-साथ बाज़ार की मांग के अनुरूप उत्पादों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे कंपनी को उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में मदद मिली.'

वित्त वर्ष 2020- 21 (वित्तवर्ष'21) और वित्तवर्ष'21 की चौथी तिमाही के दौरान सेल के नतीजों की अहम बातें- 

- वित्तवर्ष'21 के दौरान एबिटडा (EBITDA) 13740 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3850 करोड़ रुपये.

- वित्तवर्ष'21 की चौथी तिमाही के दौरान एबिटडा 6473 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3444 करोड़ रुपये.

- वित्तवर्ष'21 के दौरान कंपनी की शुद्ध उधारी (Non-IndAS) 16,131 करोड़ रुपये कम होकर, 35,350 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2021 के अनुसार) पर आ गई.

- कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले, वित्तवर्ष'21 की चौथी तिमाही के दौरान 8% की वृद्धि के साथ 49.8 लाख टन हॉट मेटल, 6% की वृद्धि के साथ 45.6 लाख टन क्रूड स्टील और 11% की वृद्दि के साथ 44.2 लाख टन सेलेबल स्टील का उत्पादन किया है. चौथी तिमाही के दौरान हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील का यह उत्पादन अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वाधिक है.

- कंपनी ने वित्तवर्ष'21 के दौरान अब तक के किसी साल का सर्वश्रेष्ठ विक्रय 149.4 लाख टन दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि के मुक़ाबले 5% अधिक है.

- कंपनी ने वित्तवर्ष'21 की चौथी तिमाही के दौरान अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ विक्रय 43.5 लाख टन दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 16% अधिक है. 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT