यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सहारा को निवेशकों का पैसा लौटाना ही होगा : सुप्रीम कोर्ट

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सहारा समूह तीन सप्ताह के भीतर अपनी 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों के मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को सौंपे। यह आदेश आज सुप्रीम कोर्ट ने दिया।

कोर्ट ने कहा कि यदि सहारा समूह ने तीन सप्ताह में मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को नहीं सौंपता है तब सुब्रत राय और अन्य निदेशक न्यायालय की अनुमति के बगैर देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

न्यायालय ने सहारा से कहा कि अब बचने का कोई रास्ता नहीं बचा है और उसे निवेशकों को पैसा लौटाना ही होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यायालय ने सहारा से अपनी संपत्तियों के मूल्यांकन की रिपोर्ट उसे सौंपने का निर्देश देते हुए कहा कि आप जरूरत से ज्यादा ही लुका छिपी कर रहे हैं। हम आप पर अब और भरोसा नहीं कर सकते।