Rupee VS Dollar: रुपया 34 पैसे लुढ़ककर 82.81 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे चढ़कर 82.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली की बदौलत 82.32 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Rupee VS Dollar: रुपया 34 पैसे लुढ़ककर 82.81 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी करने की उम्मीद में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में जारी तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 34 पैसे लुढ़ककर 82.81 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

इसी तरह पिछले कारोबारी दिवस रुपया 14 पैसे गिरकर 82.47 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे चढ़कर 82.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली की बदौलत 82.32 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि लिवाली के दबाव में यह 82.82 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया. अंत में पिछले सत्र की तुलना में यह 34 पैसे उतरकर 82.81 रुपये प्रति डॉलर रह गया. 

यह भी पढ़ें - 
-- गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंस‍िक सूत्र
-- दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में ज़हरीली हुई हवा, प्रदूषण का स्तर है 'बहुत खराब'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट