नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए ब्याज दर में कटौती की बिल्कुल अनुकूल स्थिति है। आरबीआई इस महीने के अंत में 29 सितंबर को मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है। सिन्हा ने यहां पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से अलग कहा, "अभी अनुकूल स्थिति है। निश्चित रूप से विभिन्न चीजों में संतुलन रखना होता है और आरबीआई को फैसला लेना है।"
मंत्री ने कहा, "देखना है कि गवर्नर (रघुराम) राजन और आरबीआई इन सभी पहलुओं को किस तरीके से देखते हैं और मौद्रिक नीति में क्या फैसला लेते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम अपनी वास्तविक अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत करते रहेंगे और ठोस नीति अपनाएंगे और जहां तक मौद्रिक नीति का सवाल है, गवर्नर राजन और आरबीआई यथोचित निर्णय लेंगे।"
ब्याज दर नहीं बढ़ाने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बारे में सिन्हा ने कहा, "वे जहां अमेरिका की स्थिति को बेहतर पा रहे हैं, वहीं चीन की विकास दर में गिरावट और संपत्ति मूल्य पर इसके प्रभाव को भी देख रहे हैं। दुनियाभर के वित्तीय बाजारों को इस स्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है।"