रिजर्व बैंक जल्द 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा, पुराने नोट भी वैध बने रहेंगे

रिजर्व बैंक जल्द 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा, पुराने नोट भी वैध बने रहेंगे

चंडीगढ़:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 10 का नया नोट जारी करेगा.

इसमें दोनों नंबर पैनल में 'एल' शब्द लिखा होगा. इस नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और पिछली तरफ नोट की छपाई का साल 2017 अंकित होगा. केंद्रीय बैंक ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी.

रिजर्व बैंक ने कहा कि पूर्व में जारी सभी 10 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com