खास बातें
- पिछले 3 सालों से मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये बना हुआ है जबकि कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक उनका वेतन 38 करोड़ रुपये है।
मुंबई: रिलायस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने सालाना वेतन में से 23 करोड़ रुपये की कटौती की है। इसके साथ ही पिछले 3 सालों से उनका सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये बना हुआ है जबकि कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक उनका वेतन 38 करोड़ रुपये है। रिलांयस की तरफ से आए एक बयान में कहा गया है कि मुकेश ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वो देश में सीईओ के बढ़ते जा रहे पैकेज के खिलाफ एक निजी उदाहरण पेश करना चाहते थे। 2007 में भी उन्होंने अपने वेतन में कटौती की थी। तब वो देश में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ थे। कुछ ही दिन पहले कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी देश में सीईओ के बढ़ते जा रहे वेतन को कम किए जाने की बात कही थी।