यह ख़बर 17 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आरबीएस निकालेगा 1,400 कर्मचारियों को

खास बातें

  • रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अगले दो साल में 1,400 नौकरियों की कटौती करेगा। ऐसा वह लंदन स्थित अपने मुख्यालय की पुनर्संरचना की योजना के तहत करेगा।
लंदन:

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अगले दो साल में 1,400 नौकरियों की कटौती करेगा। ऐसा वह लंदन स्थित अपने मुख्यालय की पुनर्संरचना की योजना के तहत करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उभोक्ताओं से सीधे संबद्ध कर्मचारी इससे प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन संचार, मार्केटिंग और उपभोक्ता विश्लेषण से जुड़े कर्मचारी इस कटौती से प्रभावित होंगे।

बैंक के ब्रिटेन रिटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉस मैकइवान ने कहा, "अपने उपभोक्ताओं की अच्छी तरह सेवा करने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे संसाधन उनसे जुड़े मामलों पर ही केंद्रित हों।"

उन्होंने कहा, "हमारे कर्मचारियों के लिए यह निश्चित तौर पर अच्छी खबर नहीं है। लेकिन हम उनकी सहायता के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में चौथे सबसे बड़े नियोक्ता आरबीएस के साथ 8,000 कर्मचारी जुड़े हैं। आरबीएस ने यह भी घोषणा की है कि अगले तीन साल में वह स्कॉटलैंड में विभिन्न क्षेत्रों में 27 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।