यह ख़बर 08 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिजर्व बैंक की वेबसाइट से पहचानें नकली नोट

खास बातें

  • आम लोगों के बीच नकली नोटों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें उसने नकली नोटों की शिनाख्त करने के तरीकों का उल्लेख किया है।
नई दिल्ली:

आम लोगों के बीच नकली नोटों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें उसने नकली नोटों की शिनाख्त करने के तरीकों का उल्लेख किया है।

आरबीआई ने पैसाबोलताहै डॉट आरबीआई डॉट ओआरजी डॉट इन में 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों की पहचान करने के सूत्र दिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उपभोक्ता चाहें तो इन नोटों के पोस्टर डाउनलोड कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल नकली नोटों की पहचान करने में संदर्भ के रूप में किया जा सकता है। इस वेबसाइट के लिए लिंक रिजर्व बैंक की मुख्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।