रिज़र्व बैंक ला रहा है 50 रुपये का नया नोट, पहले जारी सभी 50 के नोट भी चलते रहेंगे

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे.

रिज़र्व बैंक ला रहा है 50 रुपये का नया नोट, पहले जारी सभी 50 के नोट भी चलते रहेंगे

नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्‍ताक्षर होंगे

नई दिल्‍ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज में 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा.

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे. फ्लूरोसेंट ब्लू कलर के नए नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है और इसका साइज पुराने 50 के नोट के जितना है.

 
new 50 rupee note rbi

केंद्रीय बैंक 200 रुपये के नोट भी छाप रही है. इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा. इस 50 रुपये के नए नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com